पति गया परदेस, अकेली बहु को देख ससुर ने किया दुष्कर्म, सनसनी
कोर्ट के आदेश पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जिले मे महाराजगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू के साथ अपने एक साथी को लेकर दुष्कर्म किया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूचना के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय विवाहिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 17 जून 2018 को उसका निकाह हुआ। शादी के कुछ महीनों बाद पति रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र चला गया। पति के गैर हाजिरी में उसके ससुर की नियत उसके प्रति बिगड़ गई।
10 नवंबर, 2019 को जब वह घर पर अकेली थी तो उसके ससुर ने अपने एक साथी के साथ घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने न्याय के लिए थाने के साथ एसपी से भी गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना दिया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।