पशुओं ने नष्ट की फसल, उलाहना लेकर पहुंचा तो बढ़ा विवाद, चार राउंड फायरिंग, तीन घायल

हवाई फायरिंग की घटना से पुलिस कर रही इंकार

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में रविवार को फसल में पशुओं को चराने हेतु दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसके बाद ग्रामीणों के अनुसार एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर हवाई फायरिंग चार राउंड की गई। 


घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में भगवती यादव की गाय, भैस वंशराज सिंह के खेत में चली गयी। जिसका उलाहना लेकर वंशराज सिंह के पुत्र विकास, सतन आदि लोग भगवती यादव के दरवाजे पर गये तो दोनांे पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें भगवती यादव व वंशराज सिंह को हल्की चोटें आयी। सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की गयी, फिर दुबारा लगभग 1.30 बजे वंशराज सिंह के पक्ष से विमल पुत्र वंशराज, हर्ष पुत्र वंशराज, विक्रम पुत्र शेरा द्वारा भगवती यादव के पक्ष से विवाद व मारपीट किया गया। 


दरअसल मिश्रपुर गांव में रविवार को खड़ी फसल को पशुओं द्वारा चराने के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। वहीं एक पक्ष द्वारा चार राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। मारपीट में मिश्रपुर गांव निवासी विमल सिंह पुत्र विपिन सिंह उम्र 30 वर्ष, विक्रम सिंह पुत्र सुनील सिंह उम्र 20 वर्ष, धर्मराज सिंह पुत्र कालू सिंह उम्र 50 वर्ष घायल हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 


मामले की जानकारी पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक जिगना मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए अग्रिम कार्यवाही में लग गई है। हवाई फायरिंग के संदर्भ में जब थाना प्रभारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर किसी भी तरह की फायरिंग करने की घटना सत्य नहीं है। वहां मारपीट की घटना में 3 लोग घायल हैं, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


पहले भी हो चुका है विवाद
जिगना। थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव में खेत में पशुओं को चराने को लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो गांव के ही कुछ यादव लोग अपनी पशुओं को लेकर चराने के बहाने खड़ी फसल को चराने के रौंद देते हैं। जिस हेतु कई बार किसानों द्वारा मना भी किया गया था। इसके बावजूद फिर से पशुओं को खेत में चराने से रविवार की सुबह मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं चार राउंड हवाई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार