पंचायत चुनाव: जनपद में इस तरह होगा निर्वाचल नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण, समय सारिणी निर्धारित



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली बृहद पुनरीक्षण- 2020 का कार्य समय सारणी के अनुसार निर्धारित किया गया है। 


जिसमें किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरी निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन उन्हें संबंधी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का वितरण 15 से 30 सितंबर तक तथा बीएलओ द्वारा घर घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि 01 अक्टूबर से 12 नवंबर तक, ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 01 अक्टूबर से 05 नवंबर तक, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच करने की अवधि 06 नवंबर से 12 नवंबर तक, ड्राफ्ट नामावलियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपि तैयार करना 13 नवंबर से 05 दिसंबर तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 06 दिसंबर,  ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण एवं दावेध्आपत्तियां प्राप्त करना 06 दिसंबर से 12 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की पांडुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक तथा निर्वाचक नामावलियो का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन 29 दिसंबर निर्धारित किया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार