पंचायत चुनाव 2020 का बजा बिगुल: चुनाव आयोग ने जारी की गाइड लाइन, इस नंबर/ईमेल पर कर सकते है शिकायत


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier panchayat elections) को लेकर चुनाव आयोग (Election commission) ने सोमवार की देर शाम एडवायजरी (Advisory) जारी कर दी। पहली अक्तूबर से वोटर लिस्ट पुनरीक्षण शुरू होगा। अगर आपके घर पर बूथ लेबल आफिसर (BLO) नहीं आता है तो आप उसे फोन कर घर पर बुला सकते हैं। 


देर शाम ने चुनाव आयोग ने वोटिंग पुनरीक्षण काम में लगे बीएलओ व अन्य कार्मियों के लिए गाइड लाइन जारी कर दिया। जो इस प्रकार है। 



  • वोटिंग पुनरीक्षण के दौरान वोटरों के घरों में सख्ती के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की जाएगी।

  • किसी भी गांव में भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज हो। 

  • सभी को बीएलओ व कार्मिकों को अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु डाउनलोड रखना होगा।

  • सभी कार्मिकों अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर रखना होगा और किसी भी दस्तावेज को देखने या उस पर हस्ताक्षर कराने के बाद हाथों का सैनिटाइज किया जाएगा।

  • फील्ड में रहने के दौरान फेस मास्क लगाना अनिवार्य। 


वोटरों के लिए भी सख्त नियम



  • परिवार का मुखिया ही अपने पूरे परिवार के सभी सदस्यों के नाम, पिता का नाम, लिंग व आयु का विवरण दे।

  • पिछले पांच वर्ष में अगर घर में किसी सदस्य की मौत हुई है तो उसे भी जरूर बताये। 

  • मांगने पर ही बीएलओ को जरूरी कागज, जैसे निवास का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि दें।

  • बीएलओ जब आपके घर आए तो दो गज का फासला जरूर बनाये। मास्क लगाकर ही प्रश्नों का उत्तर दें।

  • वोटिंग पुनरीक्षण के दौरान घर के पास किसी भी तरह का भीड़ इकठ्ठा ना हो। 


दूसरी तरफ अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ‘सर्च बीएलओ’ पेज पर जाकर आप अपनी पंचायत के अपने वार्ड के बीएलओ का नाम व फोन नम्बर पता कर सकते हैं। अगर बीएलओ ठीक से काम नहीं कर रहा है या उससे आपको कोई शिकायत है तो आप प्रशासन से उसकी शिकायत भी कर सकते हैं। 


शिकायत के लिए आयोग के जरूरी नंबर और ईमेल


आयोग के नम्बर- 0522-2630130,


फैक्स नम्बर- 0522- 2630115 , 2630134


ई-मेल आईडी- secup@secup.in, secup@up.nic.in 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार