पैसा निकालकर जा रहे रिटायर्ड रेलवे अधिकारी से बैंक के पास दिनदहाड़े लूट, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। हौसलाबुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े रिटायर्ड रेलवे अधिकारी से 20 हजार की छिनैती को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं।
स्थानीय बाजार भारतीय स्टेट बैंक के सामने सोमवार की दोपहर में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी से बीस हजार की छिनैती कर फरार हो गए। वहीं दिनदहाड़े इस घटना से बैंक सहित स्थानीय बाजार में हड़कम्प मच गया। सादिकपुर निवासी श्रीकृष्ण यादव रेलवे अधिकारी के पद से रिटायर्ड है। सोमवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक शाखा फतेहपर अटवा से 20 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर मुख्य सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकले ही थे कि अचानक गाजीपुर की तरफ से मोटर साइकिल सवार दो बदमाश पास आये और अधिकारी की कुर्ते में रखे बीस हजार रुपये जबरदस्ती छीन लिया। पैसे लेने के बाद बदमाशों ने बाइक घुमा कर पुनः गाजीपुर की तरफ वापस भाग गए।
वहीं इस घटना को देखकर आस पास के लोग शोर मचाने लगे। लेकिन बदमाश पकड़ से दूर रहे। पीड़ित श्रीकृष्ण यादव ने अपने साथ लूट की सूचना बैंक और पुलिस को दी। हालांकि, बैंक के आस पास आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है, लेकिन इस घटना साफ है कि यहां मौजूद पुलिस कर्मी कितना अलर्ट रहते हैं। थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हैं। इस मामले की जांच चल रही है।