पड़ाव की चौराहे की तरह अब बनारस में भी इस जगह लगेगी दीनदयाल की आदमकद प्रतिमा, विधायक ने भेजा प्रस्ताव

रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह औढे ने नगर निगम के समक्ष रखा प्रस्ताव



संतोष तिवारी ‘बिंदास’
वाराणसी। जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पड़ाव पर स्थापित होने के बाद अब कचहरी स्थित गोलघर पर भी स्थापित होगी। इसके लिए रोहनिया के विधायक सुरेंद्र सिंह औढ़े ने नगर निगम के समक्ष प्रस्ताव रखा है।


रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह औढ़े ने प्रस्ताव के तहत गोलघर चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने की मंशा जाहिर की है जिसके बाद नगर निगम प्रशासन इसे सदन में प्रस्तुत करने की तैयारी में है। इसके लिए परिषद को एक पत्र भी भेज दिया गया है। सदन से मुहर लगने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहीं जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय से भी अनुमति ली जाएगी। चूंकि हाईकोर्ट ने पूरे प्रदेश में महापुरूषों की प्रतिमाओं को लगाने के लिए शासन व गृह मंत्रालय से अनुमति लेनी की शर्त निर्धारित की है। ऐसे में सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पंडित दीनदयाल की प्रतिमा गोलघर चौराहे पर स्थापित की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार