पानी भरने के दौरान कुएं गिरी महिला, हुई मौत, परिजनों में कोहराम 



जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव में सोमवार की रात्रि मे कुएं पर पानी भरने गयी वृद्ध महिला रम्पत्ति देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी चौथी राम की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। 


घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया की रम्पत्ति रात में कुआं पर पानी लेने गयी थी। जहां किसी तरह वह फिसल कर कुएं में गिर गई। जिसे मंगलवार की भोर में पास का एक लड़का जब कुएं पर स्नान करने गया तो बाल्टी कुआं में डाला। जैसे ही बाल्टी कुएं में गई, तो उस शव से टकरा गई और आवाज आयी। इस पर टार्च लाकर देखा तो कुएं में शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर दर्जनों लोग कुएं के पास पहुंचे और वृद्ध महिला के शव को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा