‘न्यू काशी’ बसाने के पर किसानों को उजड़ने नहीं देंगे, उचित मुआवजा नहीं तो जमीन नहीं
हरहुआ ब्लाक के ऐढ़े गांव में बैठक कर किया एलान
वीडीए पर लगाया पहले भी ठग लिये जाने का आरोप
रामदुलार यादव
चांदमारी। हरहुआ विकास खंड के किसानों को एलान किया है कि नयी काशी बसाने के नाम पर किसानों को उजड़ने नहीं देंगे। जब तक भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शासन-प्रशासन को जमीन का अधिग्रहण करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वीडीए ने पहले भी 2013 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम का उल्लंघन कर औने-पौने दाम देकर किसानों को ठगा था लेकिन इस बार वह स्थिति नहीं आने देंगे।
ब्लॉक के ऐढ़े ग्राम पंचायत के शिव मंदिर परिसर में ररिवार को हुई किसानों की पंचायत में यह फैसला लिया गया। ग्राम प्रधान पदुम पांडेय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि नयी काशी के नाम से जो किसानो की जमीन लैंड पुलिंग के तहत अधिग्रहित करने की कोशिश हो रही है। जमीन का उचित मुआवजा न मिलने पर हम अपनी जमीन वीडीए को नहीं देंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान अशोक पांडेय ने कहा कि छोटो-छोटे काश्तकारों के हाथों से उनकी जीविका के साधन खेती को उनके हाथ से जाने नहीं देंगे। यदि किसानों को झूठा सब्जबाग दिखाकर जमीन लेने की कोशिश हुई तो आंदोलन होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर कांग्रेस की राष्टकृीय महासचिव प्रियंका गांधी को इस संघर्ष में सहयोग देने के लिए आमंत्रित करेंगे।
बैठक में ज्ञानचंद्र पांडेय, शीतला पांडेय, सुनील पांडेय, अभिषेक दुबे, पुरेंद्रनाथ पांडेय शिवाकांत पांडेय, वीरेंद्र पटेल, लमही के ग्राम प्रधान संतोष पटेल, दशनीपुर के प्रधान अनिल कुमार, ऐढ़े के बीडीसी प्यारेलाल चौहान, अरविंद पांडेय, राजेश पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, प्रेमशंकर पांडेय, त्रिलोचन पांडेय, राजेश पांडेय, प्रेम सागर पांडेय, शिवाकांत पांडेय, राममूरत चौहान, राजनाथ चौहान, भोनू पांडेय, गुलाब चौहान, धन्नू राजभर आदि की प्रमुख उपस्थिति रही।