निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 40 अध्यापक, सभी के खिलाफ होगी कार्रवाई

एबीएसए ने विभागीय कार्रवाई हुए बीएसए को लिखा पत्र

जनसंदेश न्यूज़
बीजपुर/सोनभद्र। म्योरपुर खंड शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत जरहां न्याय पंचायत में संचालित अधिकांश पी.एस और यू.पी.एस विद्यालय में हो रही अनिमितताओं को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया। सप्ताहभर में खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में हो रही घोर लापरवाही, अध्यापकों की अनुपस्थिति आदि को गम्भीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। जिसमें लगभग 40 लापरवाह अध्यापकों के अनुपस्थित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई को उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया। 



शनिवार को सहाय ने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय नेमना, बीजपुर, बीजपुर राय कालोनी, डोड़हर आदि विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नेमना में तीन शिक्षिकाओं के अनुपस्थित पाए जाने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी एसपी सहाय ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों की अनुपस्थिति की शिकायत लम्बे समय से मिल रही थी, अध्यापक रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कर स्कूल से बराबर गायब रहते थे। जो  निरीक्षण के दौरान सही पाया गया। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई कर दी गयी है। विद्यालयों में शर्तों का पालन न करने वालों के विरुद्ध शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार