निराशा और हताशा भरे माहौल में बेरोजगारों ने जलाई क्रांति की लौ, सयुस के पूर्व महासचिव ने भाजपा पर बोला हमला

ताली-थाली पिटवाने वाली सरकार ने युवाओं ने बनाया बेरोजगार-मुश्ताक अहमद



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। देश में बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न और यूपी के यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के निर्देश पर बुधवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों की लाइट ऑफ कर दिया, मोमबत्ती और मोबाइल टार्च जलाया। इसी क्रम में नगर में भी सयुस के पूर्व जिला महा सचिव मुश्ताक अहमद खान ने अपने घर की लाइट ऑफ कर इस आंदोलन में हिस्सा लिया। उन्होंने क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से भी इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की।



इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की जनता से ताली-थाली पिटवाने वाली इस सरकार ने आज युवाओं को सड़क पर ला दिया है, बेरोजगारी और निराशा के इस माहौल में युवा हताश है, उसके सामने आजिविका का संकट है। आज ना तो उसके पास रोजगार है और ना ही भविष्य को लेकर कोई ठोस योजना, जिससे उनका जीवन अंधकारमय हो गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नौ मिनट के लिए दिया जलाने के पीछे यह संदेश दिया है कि इस अंधकार और निराशा से भरे माहौल से निजात नहीं मिला तो देश का युवा क्रांति की लौ जलाने से पीछे नहीं हटेगा। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार दूर करने के वादे के साथ सत्ता में आई यह सरकार दोनों ही मोर्चे पर बुरी तरह से फेल हो गई है, जिसे सही रास्ता दिखाने के लिए बेरोजगार युवा दिया, मोमबत्ती और टार्च की रौशनी जला रहा है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार