निलंबित हुए ई. प्रवीण कुमार, पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पणी, फेसबुक पर खुद को बताया चकिया विस भावी विधायक

- नलकूप विभाग के मनबढ़ अवर अभियंता प्रवीण कुमार पर एक्शन


- फेसबुक वॉल पर स्वयं को बताया चकिया विस का भावी विधायक


- राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना में नप गये



सुरोजीत चैटर्जी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने समेत विभिन्न आरोपों में जनपद में नलकूप खंड-प्रथम में अवर अभियंता (यांत्रिक) के पद पर तैनात प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मुख्य अभियंता और डीएम की संस्तुति पर प्रमुख अभियंता यांत्रिक ने तत्काल प्रभाव से यह कार्रवाई करते हुए उसे मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर किया है।


अवर अभियंता प्रवीण कुमार ने पीएम मोदी के विरुद्ध न सिर्फ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की बल्कि राज्य-केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए स्वयं को भावी विधायक के रूप में पेश किया। साथ ही बगैर किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से भी अनुपस्थित रहे। उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अमर्यादित टिप्पणी की। इसके अलावा राजनीतिक दलों के साथ फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर खुद को चकिया विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक के तौर पर फोटो शेयर किया।


इसके अतिरिक्त इस मनबढ़ अवर अभियंता ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध भी किया। वह बीते 26 अगस्त से बिना पूर्व सूचना और अवकाश लिये बगैर गैरहाजिर भी रहा। प्रवीण कुमार के ऐसे आपत्तिजनक कृत्यों को बेहद गंभीरता से लेते हुए पर वाराणसी के मुख्य अभियंता नलकूप और डीएम कौशल राज शर्मा की संस्तुति पर प्रमुख अभियंता यांत्रिक देवेंद्र शर्मा ने शनिवार को निलंबन का आदेश जारी कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंशन अवधि में मेरठ कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार