नये शिक्षकों की नियुक्ति से हिन्दी की पढ़ाई को मिलेगी रफ्तार

बीएचयू के हिन्दी विभाग में 19 नवनियुक्त अध्यापकों का हुआ स्वागत



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में शुक्रवार को नवनियुक्त 19 अध्यापकों के स्वागस्त समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं कला संकाय प्रमुख प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह ने सभी अध्यापकों का स्वागत किया और नई जिम्मेदारी के सभी को बधाई दी।



उन्होंने कहा कि हिंदी विभाग के शताब्दी वर्षोत्सव के पूर्व नए शिक्षकों के आगमन से हिंदी की पढ़ाई लिखाई को बहुआयामी गति मिलेगी। बाबू श्यामसुंदर दास, आचार्य रामचंद्र शुक्ल और पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी की साहित्यिक परंपरा का विकास 21वीं सदी की जरूरत के अनुसार नए अध्यापक करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी विभाग के पुस्तकालय का नाम विभाग के प्रथम अध्यक्ष और हिंदी आंदोलन के प्रखर अगुआ के नाम पर बाबू श्याम सुंदर दास पुस्तकालय रखने की घोषणा की।



नवागत अध्यापकों का स्वागत करते हुए कला संकाय के छात्र सलाहकार डॉ. रामाज्ञा राय ने कहा कि नए शिक्षक महामना मालवीय के विचारों और सपनों के अनुकूल हिंदी के छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण करेंगे तथा हिंदी साहित्य में बड़ा योगदान देंगे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रो विनय कुमार सिंह ने किया।



आपको बता दें कि हिंदी विभाग के जिन नवनियुक्त अध्यापकों का स्वागत सम्मान हुआ उनके नाम डॉ. विवेक सिंह, डॉ. विंध्याचल यादव, डॉ. प्रभात कुमार मिश्र, डॉ. अशोक कुमार ज्योति, डॉ. अजीत कुमार पुरी, डॉ. महेंद्र प्रसाद कुशवाहा, डॉ. प्रीति त्रिपाठी, डॉ. मानसी रस्तोगी, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, डॉ. रविशंकर सोनकर, डॉ. सत्यप्रकाश पाल, डॉ. राजकुमार मीणा और डॉ लहरी राम मीणा हैं। वहीं महिला महाविद्यालय से डॉ. विवेकानंद उपाध्याय, डॉ. धीरेंद्रनाथ चौबे और डॉ. हरीश कुमार हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार