नवरात्रि में इस बार नहीं सजेंगे दुर्गा पंडाल, दशहरा पर रामलीला मंचन की छूट


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि इस बार यूपी (UP) में दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) नहीं संजेंगे। हालांकि उन्होंने दशहरा (Dussehra) में रामलीलाओं के मंचन की परंपरा को यथावत जारी रखने की छूट दी है। मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए नवरात्रि (Navratri) पर कोई भी सार्वजनिक आयोजन सड़कों या पंडालों में नहीं होगा। लोग अपने घरों में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर सकते हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना से छह महीने की लड़ाई और लड़नी है। इस संकट में कोरोना योध्दाओं (Corona fighters) के कार्यों की प्रशंसा की है और सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 सप्ताह में 15000 कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है। लेकिन अभी सतर्क होने की जरूरत है। 2 गज की दूरी मास्क जरूरी वाले प्रधानमंत्री के स्लोगन का हर किसी को पालन करना होगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार