नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले के घर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर किया था लाखों का खेल




जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। यह बेरोजगार से व्यापार किया जा रहा है। नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है। कमबख्त नौकरी सबको नसीब नही होती लेकिन लाखों का चूना लग जाता है। रेलवे में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार आरोपी बृजेश दूबे के घर अब पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किया है। 


जिगना थाना क्षेत्र के बरी दूबे गांव निवासी नीतीश कुमार दूबे ने जिगना थाना पर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में ठगी धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में जिगना थाने में मुकदमा दर्ज होने मुकदमें को कटरा कोतवाली में स्थानातंरित कर दिया गया था। कटरा कोतवाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जहां फरार आरोपी का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने आरोपी बृजेश दूबे के घर धारा 82 सीआरपीसी के तहत नोटिस चस्पा किया है। 


जिगना थाना क्षेत्र के बरी दूबे गांव निवासी नितीश कुमार दूबे ने आरोप लगाया था कि ड़डवा पकसेड़ा निवासी बृजेश दूबे व दो अन्य साथियों द्वारा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिया, लेकिन नौकरी नही मिली। मामले में कटरा पुलिस द्वारा फरार आरोपी बृजेश दूबे के बारे में कोई सुराग नही लगने पर अब धारा 82 सीआरपीसी के तहत बृजेश दूबे के घर नोटिस चस्पा किया है।
 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार