नौजवानों को सकारात्मकता के साथ आना होगा आगे: अनिल राजभर

प्रजापति स्वाभिमान एकता मंच के विचार गोष्ठी में बोले कैबिनेट मंत्री



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। दानुपुर स्थित एक लॉन में सोमवार को प्रजापति स्वाभिमान एकता मंच द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर में शिवपुर विधानसभा में प्रजापति दक्ष महाराज का स्मृति द्वार बनवाने का ऐलान किया। वहीं सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संगठित होने की नसीहत दी।


उन्होंने कहा कि स्वाभिमान को विकास के साथ जोड़ना होगा। देश के आजादी के 74 वर्ष बाद में प्रजापति समाज में शिक्षित 20 प्रतिशत है। हमें राजनैतिक, समाजिक, आर्थिक तरक्की करनी होगी। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के अंदर चेतना जागृत करना होगा। नौजवानों को सकारात्कता के साथ आगे आना होगा। तब जाकर समाज को उसका अधिकार प्राप्त होगा। 
इस अवसर अध्य्क्ष अभय प्रजापति, संस्थापक रुद्रेश प्रजापति, राम आसरे प्रजापति आरपी, गणेश प्रजापति, श्वेता प्रजापति, सी एल निराला प्रजापति, अशोक प्रजापति, संतोष प्रजापति, अरविंद प्रजापति, डॉ दिनेश, डॉक्टर सौरभ प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा