नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर चलती बस में रातभर किया दुष्कर्म, बेहोश होने पर सड़क पर फेंक हुए फरार
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मेरठ में महिला अपराध का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां सड़क किनारे बेहोश मिली महिला एक ऐसा खुलासा किया कि हड़कंप मच गया। अस्पताल में भर्ती महिला ने पुलिस को बताया कि नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने चलती बस उसके साथ रातभर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क किनारे बेहोशी के हाल में छोड़कर फरार हो गये। पुलिस आरोपी चालक व कंडक्टर की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ करना शुरू कर दिया।
मेरठ में दिल्ली रोड स्थित मेवला पुल के पास एक महिला पड़ी मिली। महिला बदहवास हालत में थी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। उसने बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वो मेरठ भैंसाली बस स्टैंड से प्रयागराज जाने के लिए बस में सवार हुई थी। बस में उसे ड्राइवर और कंडक्टर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रात भर चलती बस में उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बार जब वह बेहोश हो गई तो उसे सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये।