नशे में धुत कार चालक ने चार को रौंदा, एक की मौत, ग्रामीणों ने कार को तोड़ा, चालक की धुनाई


 


तमकुहीराज, कुशीनगर। शराब के नशे में धुत एक लग्जरी कार चालक ने चार लोगों को अलग- अलग जगहों पर ठोकर मार दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने पथराव कर कार को क्षतिग्रस्त कर चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी सेवरही ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एक लग्जरी कार चालक ने तमकुही सेवरही मार्ग पर शराब के नशे में चार लोगों को ठोकर मार दिया। जिसमें तरयासुजान थाने के विशुनपुरा गांव के पास एक बिहार के जहानाबाद जिले के रहने वाले मनोज चौधरी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। जो यहां पासी का काम करता था। जबकि भटवलिया के एक अन्य व्यक्ति सड़क से गुजर रहा था। कार चालक के ठोकर से उसको भी गंभीर चोट लगी है। उसके बाद वाहन लेकर सेवरही कस्बे की तरफ भाग रहे चालक ने बनरहा पश्चिम पट्टी गांव के 70 वर्षीय मजिस्टर सिंह के बाद किसान पीजी  कॉलेज के बाद अनवर पुत्र हदीश को भी कुचल टक्कर मार दिया। घटना के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।


हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार पर पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी बीच सरकारी अस्पताल के सामने एसआर पंप के पास आकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर से कार भीड़ गई। जिसके बाद देवरिया के रहने वाले शराबी चालक धीरज वर्मा की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। घायल अवस्था में चालक को सीएचसी सेवरही में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी हालत गंभीर देख उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार