नहर किनारे खेल रहे तीन वर्षीय मासूम का पैर फिसला, डूबकर मौत
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अटारी के घाघर गांव में डूबने से तीन वर्षीय बालक शिवम पुत्र राजकुमार की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर बालक शिवम अपने नन्हे-मुन्ने साथियों के साथ खेलते-खेलते घर के सामने से निकलकर घाघर नहर पर चला गया। जहां पैर असंतुलित हुआ और बालक नहर में गिर कर डूब गया।
काफी देर तक नहर से बालक नहीं निकला और इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुँचे परिजन और ग्रामीणों द्वारा काफी देर तक मशक्कत करने के बाद किसी तरह तीन घण्टे बाद बालक को पानी से बाहर निकाला गया। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम छा गया।