नगर पंचायत कार्यालय में लगे सोलर पैनल को उठा ले गये चोर, पहले भी 39 बैटरी हुई थी गायब, मुकदमा



जनसंदेश न्यूज
कछवां/मीरजापुर। आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में प्रकाश के लिए लगे हुए दो सोलर पैनल को चोर उठा ले गए। मामले की जानकारी पर लोगों में हड़कंप मच गया।


बताया जाता है कि कछवां नगर पंचायत के दर्जियान वार्ड में स्थित जूनियर हाईस्कूल के पीछे बने सार्वजनिक शौचालय पर प्रकाश के लिए सोलर लाइट समेत चार सोलर पैनल लगाया गया था। जिसे चोरों ने गुरुवार की रात लगे दो सोलर पैनल उठा ले गए। वही शुक्रवार की सुबह आस पास के लोगों द्वारा नगर पंचायत में सूचना मिली। चोरी की सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी कछवां नवनीत कुमार सिंह ने तत्काल स्थानीय थाना पर तहरीर दिया। 


वहीं पिछले दिनों भी नगर क्षेत्र के वार्डो से 39 सोलर लाइट की बैटरी चोरी हुई है। जिसे स्थानीय थाने पर पिछले दो बार प्राथमिकी दर्ज कराया गया है, लेकिन आज तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है। जिससे नगर में आए दिन चोरों का हौसलाबुलंद है। वहीं अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को नवागत थानाध्यक्ष से चोरी की खुलासा की आस लगाए तहरीर दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो