नगर पालिका अध्यक्ष के घर जुटी दर्जनों महिलाओं ने पालिका अध्यक्ष को कीचड़ पोतकर नहलाया, वजह जानकर मुस्कुरायेंगे आप


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। देश में आज भी अंध विश्वास और मान्यताएं की जड़े गहरे तक जमी हुई है। मान्यताओं को पूरा करने के लिए लोग नये-नये टोटके आजमाते नजर आते है। ताजा मामला यूपी के महराजंगज का है। जहां बारिश होने के लिए महिलाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष को कीचड़ पोत कर पानी से नहलाया। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई। हालांकि सच्चाई जानने के बाद लोग मुस्कुराते हुए वहां से चले गये।


दरअसल महराजगंज की महिलाओं की मान्यता है कि नगर के प्रमुख या अगुआ को अगर कीचड़ में नहलाया जाए तो इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं, इससे जमकर बारिश होती है। मौके पर मौजूद कमलावती ने बताया कि बरसात न होने से धान की फसल सूख रही है, जिससे किसान परेशान हैं। जिससे यह टोटका आजमाया गया। 


सोमवार को नौतनवां कस्बे में महिलाएं नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के आवास पर एकत्रित हुईं। उसके बाद अध्यक्ष के शरीर में कीचड़ पोतकर उन्हें पानी से नहलाया। उनका मानना है कि ऐसा करने से बारिश होगी। इस मौके पर मीरा, मानती, शकुंतला, कमला, सोहराती, शुशीला, बसंती, सुरजावती, शीला आदि मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा