मुख्तार के गुर्गे की 12.65 लाख की संपत्ति जब्त, सिंडिकेट तोड़ने के लिए  एक्शन प्लॉन पर हो रहा काम  

 



अवैध गतिविधियों में जुड़ने के बाद खड़ा किया लंबा सामराज्य 
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे के खिलाफ लगातार पूर्वांचल में दबिश का दौर जारी है। इस सिंडिकेट को तोड़ने के लिए और अपराध से अर्जित संपत्तियों को लगातार जब्त किया जा रहा है।  वाराणसी में खुद एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने मोर्चा संभाल रखा है। इनके अगुवाई में आये दिन कार्रवाई से जहां इस गिरोह की कमर टूट रही है वहीं दूसरे माफिया भी सहमें हैं। गुरुवार को मुख्तार के सहयोगी सलीम के अवैध धंधों का सहयोगी गुरु चरण के 12.65 लाख की संपत्ति वाराणसी पुलिस ने जब्त की। 
मंडुआडीह और थाना लंका पुलिस ने कार्रवाई करने गुरु चरण सिंह पुत्र श्रीनाथ निवासी  शिव प्रसाद गुप्ता कॉलोनी थाना लंका पहुंची। यहां पुलिस ने गुरुचरण सिंह की अवैध गतिविधियों से अर्जित 12.65 लाख की संपत्ति जिसमे वाहन, बाइक समेत अन्य सामान जब्त हुए।  जिलाधिकारी के आदेश पर लगातार दबिश और जब्ती की कार्रवाई हो रही है। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त गुरुचरण का सम्बन्ध मुख्तार अंसारी के निकट सहयोगी सलीम पुत्र अब्दुल निवासी बंगला न 51 छावनी बोर्ड थाना कैंट से है। सलीम वर्ष 2007 में कौमी एकता दल के टिकट पर वाराणसी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुका है तथा मुख्तार अंसारी के कई जघन्य अपराधों में जमानतदार रहा है। 



28 जून को थाना शिवपुर में प्रतिबंधित मांगुर मछली के कारोबार का अवैध सिंडिकेट चलाने वाले अब्दुल सलीम व गुरुचरण सिंह समेत सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में थाई मांगुर मछली बरामद की गई थी। 16 जुलाई को सलीम और सात अगस्त को गुरुचरण के के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूर्व सलीम की गैंगस्टर एक्ट में 28 लाख की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वाराणसी। जिला कारागार में मुख्तार गैंग से जुड़ा मछली कारोबारी गुरु चरण सिंह की जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडुवाडीह थाना प्रभारी  लंका पुलिस के सहयोग से गुरुवार को रमना स्थित मछली फार्म हाउस से पुलिस ने एक पिकअप और बाइक जब्त कर लिया है। इस मामले में मडुवाडीह थाना प्रभारी महेंद्र प्रजापति ने बताया कि आरोपी गुरु चरण सिंह के नाम चार गाड़ियां हैं। जिसमें अभी तक केवल दो गाड़ियां मिली बाकी दो गाड़ियों को भी जब्त किया जाएगा। सूत्रों की माने तो गुरु चरण सिंह ने मछली के कारोबार में मुख्तार गैंग से जुड़कर काफी पैसा कमाया है।  



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार