मोदी के जन्म दिवस पर उनकी जीवनी से जुड़ी वेबसाइट और ई-बुक लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज उनके नाम की वेबसाइट और ई-बुक लॉन्च किया।  भाजपा मुख्यालय में इस वेबसाइट और ई-बुक लॉन्च के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इस वेबसाइट में श्री मोदी की जीवनी और उनके जन्मदिन पर दिग्गज हस्तियों की ओर से दी गई शुभकामनाएं आॅडियो और ई-बुक के माध्यम से मौजूद हैं।  


श्री जावड़ेकर ने कहा कि ई-बुक में श्री मोदी पर 100 लेख संकलित किए गए हैं। ई-बुक में एक लेख स्वर कोकिला   भारत रत्न लता मंगेशकर का भी है। उन्होंने बताया कि श्री मोदी ने हर कार्य को अलग ढंग से किया। वह दूसरों से तुलना करके कोई कार्य नहीं करते। श्री मोदी ने राजनीति में एक लंबी लाइन खींच दी है। देश के लिए उनके पास विशाल दृष्टि है।  उन्होंने कहा कि श्री मोदी के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास बढ़ रहा है।  कोरोना काल में दुनिया के मुकाबले भारत में बहुत बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ी गई। कोरोना काल में जो भी सर्वे हुए उनमें श्री मोदी की लोकप्रियता बढ़ती हुई पायी गई।  


केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि पार्टी की ओर से मिस्ड कॉल के जरिए जिस तरह से पहले 11 करोड़ और बाद में सात करोड़ और सदस्य बने, यह श्री मोदी की लोकप्रियता का प्रमाण है।  विवेकानंद यूथ कनेक्ट फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री की जीवनी से जुड़ी इस वेबसाइट और ई-बुक को तैयार किया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार