मोबाइल चोरी कर भाग रहे थे तीन चोर, बाइक फिसली, एक की मौत, एक फरार और एक गिरफ्तार


अजय सिंह उर्फ राजू
कासिमाबाद/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के सामने तीन मोटरसाइकिल सवारों ने मोबाइल छीनकर भागने का किया प्रयास। जिससे चोरों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक पलटने से एक की मौत हो गई। एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और एक मौका से फरार हो गया। 


कासिमाबाद थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव में भड़सर रोड पुलिया के पास बैठकर आलोक राजभर अपने मोबाइल से गुरुवार की रात बात कर रहा था। तभी बाइक पर सवार तीन मोबाइल लुटेरे तेजी से आये और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भागने लगे। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों को आते देख मोबाइल लुटेरे भागने के चक्कर में उनकी बाइक गड्ढे में पलट गयी। जिसमें नोनहरा थाना क्षेत्र के बारिकपुर निवासी राजाराम की मौत हो गई। विमल किशोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। एक लुटेरा फरार हो गया। 


कासिमाबाद थानाध्यक्ष बलवान सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा