मीरजापुर में झाड़ी में मिला अज्ञात शव, पूरे क्षेत्र में मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज
लालगंज/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के दुबार कला पुलिस चौकी अंतर्गत कोलकम कला गांव में सोमवार को दोपहर रोड के किनारे झाड़ी में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के दुबारकलां चौकी के अंतर्गत कोलकम कला गांव के पास लालगंज कलवारी मार्ग के किनारे झाड़ी में काले रंग का टीशर्ट व लोअर पहने अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने अज्ञात शव को देखा तो शोर मचाने लगे, देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गई। शव को देखने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों की सूचना पर लालगंज थाने की पुलिस और दुबार कलां चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। थाना प्रभारी हरिश्चंद्र ने बताया की प्रथम दृष्टया अज्ञात विक्षिप्त युवक का यह शव लग रहा है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।