मीरजापुर में आधा दर्जन कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, रविवार तक बंद हुआ अस्पताल


जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। राजगढ़ सीएचसी में आधा दर्जन के लगभग कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से अस्पताल रविवार तक बन्द कर दिया गया है। इस दौरान इमरजेंसी तथा प्रसव की सेवाएं पूर्व की भांति जारी रहेगी। यह जानकारी देते हुए बीसीपीएम कोरोना नोडल राहुल सिंह ने बताया कि डॉक्टर तथा अन्य कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आने के बाद यह कदम उठाया गया है। उन्होंने अस्पताल आने वाले लोगों को मास्क लगाकर ही अस्पताल में प्रवेश करने के लिए भी कहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो