मीरजापुर में 10 साल की सुहानी को डीएम अंकल देंगे गिफ्ट, पीएम की अपील पर गुल्लक के साथ फोड़ दिए थे अपनेे अरमान

सुहानी ने साइकिल के लिए जुटाये पैसे कोविड केयर फंड में किया था दान


अब डीएम पूरे करेंगे अरमान, सुहानी को मिलेगी साइकिल




जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहत कार्य के लिए आम जनता से पीएम केयर्स फंड में सहयोग मांगा तो मीरजापुर नगर के घंटाघर निवासिनी 10 साल की सुहानी ने भी कदम बढ़ाया और अपना गुल्लक फोड़कर चार हजार इक्यानबे रुपया दान किया था। यह गुल्लक उसके अरमानों को पूरा करने वाला था। अपनी साइकिल के लिए वह धन संग्रह कर रही थी। लेकिन देश और समाज की सेवा के लिए अपने अरमानों को कुर्बान कर दिया था। उसके अरमान अब जल्द ही पूरा होने को है। इस अरमान को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी सुशील कुमार और नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह ने पहल कर बिटिया को गिफ्ट देंगे। 



नगर के पक्की सराय निवासिनी करीब दस साल की सुहानी प्रतिदिन अपनी पॉकेट मनी से बचाकर रुपया पैसे गुल्लक में डालती थी। कोरोना आपदा आया तो वह गुल्लक लेकर अपने पिता के साथ शहर कोतवाली पहुंच गयी थी। उसने अपना पूरा गुल्लक कोरोना से लड़ाई के लिए दे दिया। इस गुल्लक में वह पिछले एक साल से सायकिल खरीदने के लिए पैसे जुटा रही थी। उसने थाने पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह को गुल्लक पीएम केयर फंड में जमा करने के लिए दिया। उसे जब खोला गया तो सायकिल के दाम से अधिक का निकला धन प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा कराया गया। कक्षा 5 की छात्रा के विशाल ह्रदय की सभी ने सराहना की थी।



नन्ही दानदाता ने अपने अरमानों को दर किनार कर जिस प्रकार दान दिया था। वह तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। जिला प्रशासन अपने अरमानों को परे कर सेवा करने वाली बिटिया को गिफ्ट कर उसे खुशियों की पिटारी देने वाली है। जल्द ही नन्हीं दानदाता को साईकिल मिलने वाला है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार