मीरजापुर के इस इलाके में कोरोना से दो की मौत के बाद हड़कंप  



जनसंदेश न्यूज
कछवां/मीरजापुर। आदर्श नगर पंचायत में स्थित कछवां क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में गुरुवार को एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। कछवां मूल निवासी प्रयागराज स्थित एक गांव में पिछले कई सालों से निवास करता था। वहीं कुछ दिन पूर्व उसको खांसी, सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके पश्चात प्रयागराज जिले में ही कोविड जांच कराया था। 


जिसका रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर कछवां स्थित निजी आवास क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में क्वारंटीन था। जिसका गुरुवार की दोपहर में हालत अत्यधिक खराब होने पर आस पास पड़ोस के लोगों ने तत्काल सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक सीबी पटेल को दिया। अधीक्षक ने तत्पश्चात मामला को संज्ञान में लेते हुए एंबुलेंस भेजा। जिससे व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया। एंबुलेंस में बैठने को कोई परिजन तैयार नहीं हो रहा था। वहीं किसी तरह एक महिला साथ गई। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया। जिसे देर शाम जिला अस्पताल के चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। 


वहीं कछवां में कोरोना संक्रमित से मौत की खबर होने पर क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। लोगों में मामले को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वहीं अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि तत्काल क्रिश्चियन अस्पताल परिसर को सेनेटाईज कराने का आदेश दिया गया है। जबकि दूसरी मौत कछवां क्षेत्र के बजहां गांव के निवासी 58 वर्षीय अधेड़ बुखार से पिड़ित थे। जिनकी अचानक हालत बिगड़ने से वाराणसी के वैदिक हास्पिटल में इलाज हेतु गए। जहां जांच में कोरोना पॉजीटिव पाए गए। उनको इलाज हेतु लखनऊ ले जाया जा रहा था कि रायबरेली पहुंचते ही मृत्यु हो गयी। इस प्रकार जनपद के कछवां थाना क्षेत्र से गुरुवार को दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार