मौसी के घर गये किशोर को साप ने डंसा, झाड़फूंक में गई जान
जनसंदेश न्यूज
जमालपुर/मीरजापुर। मौसी के घर गए 14 वर्षीय बालक का सर्पदंश से सोमवार की देर रात मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी डीएम खरवार 14 वर्ष पुत्र चिरंजीव मौसी के गांव कुछ दिन पहले गांधी नगर सैदपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली गया था।
रात में अचानक बिजली चली जाने से घर में रखा इमरजेंसी लाइट खोजने लगा। अंधेरा होने की वजह से घर के कोना में पहले से ही बैठे जहरीला सर्प ने डीएम को डंस लिया और परिजनों ने आनन-फानन मे झाड़ फूंक के साथ इलाज कराया। इसके बावजूद डीएम को बचाया नहीं जा सका। जिसके मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।