मणि मंजरी केस: न्यायालय का बड़ा फैसला, निवर्तमान चेयरमैन सहित तीन फरार आरोपियों की सम्पत्ति होगी कुर्क



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय केस में न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। न्यायालय ने इस मामले में फरार चल रहे नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित तीन फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। 


दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपित नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस लगातार आरोपितों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी कराया था लेकिन वारंट जारी होने के बाद भी आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण नही किया और न ही पुलिस इनको गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर सकी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा