मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में चरित्र निर्माण आवश्यक-दयाशंकर मिश्र

संस्था अंक द्वारा कार्यक्रम का आयोजन



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सामाजिक संस्था अक् द्वारा गुरूवार को चरित्र निर्माण दिवस मनाया गया। होटल स्क्वायर इन में आयोजित कार्यक्रम में बनारस के मशहूर शायर जनाब सुलेमान आसिफ साहब के जन्मदिवस के अवसर पर संस्था ने विभिन्न विधाओं में अच्छा काम करने वाले सात लोगों को कैरेक्टर ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में चरित्र का निर्माण बहुत ही सार्थक सिध्द होगा, क्योंकि यहीं वह चीज है, जिससे हमारी सामाजिक व शैक्षणिक प्रतिभा का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े महापुरूषों का चरित्र ही हमारे लिए आदर्श है। 


वहीं सिबा फहमी ने कहा कि अगर हम अपनी गलतियों पर दूसरों पर तोहमत लगाने की बजाय उसका सुधार करें तो देश का पूरा माहौल ही बदल सकता है। चरित्र निर्माण की इस मुहीम में मैं एक सिपाही की तरह कार्य करती रहूंगी। 


इस अवसर पर संस्था के संयोजक ओमा द अक़ ने कहा कि जनतंत्र की स्वांस है चरित्र। जब तक हम इस पूरे विश्व के प्रति अपना उत्तर दायित्व नहीं समझेंगे, तबतक एक दूसरे के प्रति सेवा व करूणा का भाव नहीं जन्म ले सकता। 


इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, मोहित अग्रवाल, आनंद सिंह, संजू गुप्ता, विशाल भारत, नज्मी सुल्तान, अफसर, रोहित अग्रवाल, गोपाल शंकर सहित तमाल लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन नोमान हसन, संयोजन हितेश व साकिब तथा संचालन इमरान और सोनिया डिडवानिया ने किया। 


यह हस्तियां हुई सम्मानित
दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष नेहरू युवा केन्द्र, प्रतीक द्विवेदी पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सिबा फहमी, एडिशन कमिश्नर वाराणसी अजय कुमार सिंह, आईपीएस अनिल सिसौदिया, शिक्षा क्षेत्र में डॉ. बेनी बाधव, व्यापारी अरूण जायसवाल व युवा समाजसेवी सौरभ सिंह को कैरेक्टर ट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार