महिलाओं ने मंत्री के काफिले को रोका, गाड़ी से उतरकर सुनी समस्याएं, किया त्वरित निस्तारण


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शिवपुर विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को अपने कार्य से जनता का दिल जीत लिया। दरअसल कैबिनेट मंत्री विधानसभा के केराकतपुर ग्राम प्रधान मुन्नका सोनकर की असामयिक मौत की सूचना मिलने पर उनके यहां संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही कुछ महिलाओं ने उनके काफिले को रोक लिया और खस्ताहाल सड़क व आवास ना मिलने की शिकायत करने लगी। महिलाओं की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेकर मंत्री ने तुरंत उक्त मार्ग के मरम्मत हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को लिखित रूप से आदेशित किया और महिलाओं का नाम नोट कर उन्हें आवास लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।


बीते दिनों केराकतपुर ग्राम प्रधान मुन्नका देवी की मृत्यु हो गई थी। जिसकी जानकारी होने के बाद मंत्री अनिल राजभर बुधवार को उनके यहां शोक संवेदना प्रकट करने जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही रोड पर खड़ी चंद्रावती, रीता व शंकुतला देवी ने मंत्री के काफिले को दिया। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए असमंजय की स्थिति उत्पन्न हो गई। 


जिसके बाद मंत्री अनिल राजभर तुरंत गाड़ी से उतरकर उक्त महिलाओं के पास पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। जहां महिलाओं ने बताया कि पिछले कई सालों से मार्ग की हालत खस्ता है, बारिश के दिनों में गढ्ढे में जमा पानी बिमारियों को दावत देते है और तो और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। वहीं कई प्रयासों के बाद उन्हें आज तक आवास का लाभ नहीं मिला। महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने तुरंत संबंधित अधिकारी से फोन पर वार्ता की और उक्त मार्ग के मरम्मत हेतु निर्देशित किया। वहीं अपने पीआरओ अशोक प्रजापति को महिलाओं का नाम नोट करने हेतु कहा, जिससे उनको आवास लाभ दिलाया जा सके। मंत्री द्वारा किये गये समस्या के त्वरित निस्तारण के महिलाएं काफी प्रसन्न दिखी। जिसके बाद मंत्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुये। इस मौके पर भाजयुमो के जिला मंत्री रामआसरे प्रजापति, सुनील मिश्रा, राहुल साहनी, अजय मिश्रा, दीनबंधु सरकार सहित अन्य लोग रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार