महिला ने दो सिर वाले बच्चे को दिया जन्म, लेकिन गर्भ में हो चुकी थी मौत



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। नगर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को एक दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ। जिसे देखकर डाक्टर समेत सभी हैरान रह गए। यह पूर्ण रूप से मैच्योर था। हालांकि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो चुकी थी।


दिदखोरा गांव निवासी मीरा पत्नी संजय को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन किसी निजी महिला चिकित्सक के यहां ले गए। जहां स्थिति देख कहीं और ले जाने की सलाह दी गई। शाम को परिजन उसे लेकर कस्बा के निजी हास्पिटल पहुंचे। जहां डाक्टरों की देखरेख में महिला को दो सिर वाले बच्चे की नार्मल डिलेवरी हुई। लेकिन डिलेवरी कुछ देर पहले बच्चे की मौत हो चुकी थी। 



अस्पताल के कर्मचारी दो सिर वाले बच्चे को देख हैरान रह गए। परिजन बच्चे के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए घर लेकर चले गए। दो सिर वाले बच्चे की बात सुनकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कौतूहलवश बच्चे को देखने की भीड़ जुट गई। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय के अनुसार बच्चा पूर्ण रूप से मैच्योर था। बच्चे का वजन छह किलो था। बच्चे की मां पूर्ण रूप से स्वस्थ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार