महिला को सांप ने डंसा, सांप पकड़ने पहुंचा अधेड़, उसे भी बनाया शिकार, दोनों की मौत



जनसंदेश न्यूज
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज पुलिस चौकी अंतर्गत देवहट गांव में सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। सर्पदंश की शिकार हुई महिला की सूचना पर सांप को पकड़ने पहुंचे अधेड़ को भी सांप ने डंस लिया। जिसके बाद महिला और अधेड़ दोनों की मौत हो गई। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बदामा देवी पत्नी स्वर्गीय मुखलाल बिंद उम्र लगभग 50 वर्ष अपने कच्चे मकान में शनिवार सुबह अलमारी में पैसे रखने के लिए गई। जहां पहले से ही बिल में छिपे हुए विषैले सांप ने डंस लिया। आनन-फानन में परिजन सांप को पकड़ने के लिए गांव के ही बहादुर मुसहर पुत्र विरे 62 को बुलाए। जहां सर्प पकड़ने के दौरान बहादुर मुसहर को भी सांप ने काट लिया झाड़-फूंक के दौरान बहादुर मुसहर का भी मौत हो गया।


काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर लिया गया है। परिजन बदामा देवी की हालत बिगड़ते देख झाड़ फूंक के लिए बरौंधा ले गए। बरौंधा से जवाब देने पर करनपुर ले गए जहां दवा पिलाने तथा झाड़-फूंक के दौरान महिला की भी मौत हो गई। बदामा देवी को तीन लड़के और दो लड़कियां है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार