महिला को फोन कर दारोगा बोला, फ्रेंडशिप स्वीकारी है तो सर ना कहिए, मैं आपके अलावा किसी से बात नहीं करता, ऑडियो वायरल


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी पुलिस अपनी कारगुजारियों से हमेशा चर्चा का विषय बनीं रहती है। हर रोज कोई ना कोई नये मामले यूपी के पुलिस कर्मियों को चर्चा में लाये रहती है। ताजा मामला उन्नाव जिले के फतेहपुर-84 थाना क्षेत्र का है। जहां जमीन विवाद के संबंध में दरोगा से बात करने पहुंची महिला को फोन कर उसे दोस्ती का ऑफर देता और कहता है कि आपने मेरी दोस्ती स्वीकारी है तो प्लीज हमें सर ना कहिए, मेरा नाम लेकर पुकार सकती है। महिला और दारोगा के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद रोहन पी कनय ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं मामले की जांच की जा रही है। 


वायरल ऑडियो में इस तरह हुई बात
महिला और दारोगा के बीच का ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें दारोगा कहता है कि आप मुझे सर ना कहिए। आप जब पहली बार मिलने आई थी तो कई लोगों के साथ थीं, मैं बहुत बात नहीं कर पाया था। दारोगा ने कहा मेरे पास पावर नहीं है जमीन संबंधी विवाद सुलझाने का। मैंनें आपको खुलकर सारी बात बताई। मंजू वर्मा आपको इस्तेमाल कर रही हैं। 


इसके बाद दारोगा कहता है कि भाई है आपका? जिसपर महिला कहती है नहीं भाई नहीं है मेरा, जिसके बाद दारोगा कहता है मैं एक दोस्त के नाते आपको बता रहा हूं सुन लीजिए मेरी बात। अगर आप मेरी दोस्ती स्वीकार करती हें तो मैं आपको बताता हूं। लडकियां मेरे लिए स्वाभिमान है। मेरे फ्रेंडशिप का प्रपोजल स्वीकार करें। आप आगे बढ़े। आप यकीन नहीं करेंगी, मैं आपके अलावा किसी से बात नहीं करता। आपके साथ एक और दिक्कत हैं, महिला पूछती है क्या दिक्कत है? तो दारोगा कहते हैं मेरी मजबूरी है आप आइए मैं पर्सनल में बता दूंगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार