महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिला थाने का दीवान, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। मनियर थाना के दीवान को ग्रामीणों ने मंगलवार की रात आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ने के बाद भी कोई कार्रवाई ना होता देख ग्रामीणों ने दीवान का वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक ने उक्त दीवान को निलंबित कर दिया।


सूचना के मुताबिक मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का पति बाहर नौकरी करता है। बीते दिनों उक्त महिला का मोबाइल गुम हो गया तो वह इसकी रिपोर्ट कराने थाने पहुंची। जहां दीवान ने महिला का मोबाइल दिलाने में उसकी मदद की। इस दौरान दोनों के बीच संबंध प्रगाढ़ हो गये। 


उक्त घटना के बाद दीवान रोज महिला के घर पहुंचने लगा। एक-दो दिन तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कई यह वाकया कई दिनों तक हुआ तो ग्रामीणों ने अपने स्तर से इसका पता लगाया। दीवान जिस बाइक से महिला के घर आता था, उसका नंबर ट्रेस किया गया तो वह गाड़ी मऊ का होने की जानकारी हुई। 


इसके बाद लोगों ने महिला से भी इस बारे में बात की तो महिला ने बताया कि उक्त दीवान उनका रिश्तेदार है। लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ और पता चला कि जिसकी गाड़ी है उसकी और महिला की जाति अलग-अलग है और यह भी पता चला कि यह व्यक्ति स्थानीय थाने का दीवान है। एक दिन चुपके लोगों ने महिला के घर में जाकर देखा तो महिला उक्त दीवान के साथ आपत्तिजनक अवस्था में दिखीं। 


ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया और दीवान को महिला के साथ कमरे में ही बंद कर दिया। इसके बाद वें आक्रोशित हो उठे। हालांकि गांव के बुर्जुगों के समझाने के बाद वें इसकी जानकारी पुलिस को दिये। 


अधिकारियों के निर्देश पर पहुंचे दरोगा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दीवान को हटा दिया जाएगा। इसके बाद उसे थाना ले आए। इस बीच मामले की जानकारी पाकर एसपी देवेंद्रनाथ बुधवार को सुबह थाना पहुंचे। लेकिन उन्हें पूरी जानकारी देने की बजाय दीवान को बचा लिया गया। जब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मंगलवार रात के घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले का संज्ञान लेते पुलिस अधीक्षक ने दीवान को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार