मछली पकड़ने गए दो युवक यमुना नदी में समाए, एक का शव बरामद, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोतवाली क्षेत्र के अरैल स्थित पक्के घाट पर यमुना नदी में मछली पकड़ते समय बुधवार शाम को दो व्यक्ति डूब गए। घटना की जानकारी होने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और डूबे युवकों की खोजबीन शुरू कराया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से दोनों का कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह फिर उन दोनों की तलाश शुरू कराया गया। घंटों प्रयास के बाद गोताखोरों ने एक शव को बरामद कर लिया। जबकि डूूबे हुुए दूसरे युुवक की तलाश जारी रही। 


नैैनी के सब्जीमंडी निवासी चाय की दुकान चलाने वाले राजेंद्र कुमार उर्फ पप्पू (38) पुत्र स्व. राधेश्याम व नगर निगम कर्मचारी कल्लू (45) पुत्र शुक्ररू बुधवार शाम को अरैल स्थित पक्के घाट के समीप यमुना नदी में मछली पकड़ने गए थे। उसी दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। 


घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तलाश के बावजूद डूबे युवकों का पता नहीं चला। दूसरे दिन गुरुवार सुबह फिर दोनों की खोजबीन शुरू की गई तो घटनास्थल से कुछ ही दूर पर कल्लू का शव बरामद हो गया। जबकि राजेंद्र यादव की तलाश जारी थी। शव मिलने के बाद कल्लू के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा