मायकेवालों ने उसके सामने ही की थी पति की हत्या, अब 15 दिन बाद सिपाही पत्नी ने लगा ली फांसी

बचपन से ही एक दूसरे को चाहने वाले मनीष और रिंकी ने किया था प्रेम विवाह



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। पति के हत्या के 15 दिनों बाद सिपाही पत्नी ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। उसके पति को मायके वालों ने ही बीते 28 अगस्त को उसकी आंखों के सामने बेरहमी से धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। परिवार वाले दोनों के प्रेम विवाह से नाराज थे। दो प्यार करने वालों का यह दुखद अंत देखकर हर कोई आहत है। 


दरअसल यूपी के फतेहपुर गांव निवासी मनीष और रिंकी बचपन से ही एक ही साथ थे। एक ही स्कूल में प्राइमरी पढ़ाई के बाद हाईस्कूल, इंटरमीडिएट भी साथ ही किया। दो साल पहले रिंकी का सिपाही में नौकरी लगा था और मनीष लॉ की पढ़ाई कर रहा था। बचपन से ही एक दूसरे से दिलों जान से प्यार करने वाले मनीष और रिंकी ने परिवार वालों की मर्जी के बगैर बीते दिनों जालौन के उरई में शादी कर ली।


लेकिन परिवारवालों को किसी भी हाल में दोनों का यह रिश्ता मंजूर नहीं था। उसके मायके वालों ने महिला सिपाही के आंखों के सामने ही उसके पति की बेरहमी पूर्वक धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। पति की मौत से आहत सिपाही पत्नी ने 15 दिनों बाद ही फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत से ना सिर्फ उरई बल्कि फतेहपुर गांव में भी मातम छाया हुआ है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा