माफिया अतीक अहमद की एक और संपत्ति पर सीएम योगी का बुलडोजर, अबतक 200 करोड़ से ज्यादा अवैध संपत्ति ढेर



जनसंदेश न्यूज़
झूसी/प्रयागराज। अतीक अहमद (Atik Ahamad) की एक और अवैध संपत्ति पर सीएम योगी (CM Yogi) ने बुलडोजर चलवा दिया है। अतीक अहमद के कोल्ड स्टोरेज पर पीडीए (PDA) का बुलडोजर चला और वो जमींदोज हो गया। डीएम ने कोल्ड स्टोरेज को पहले कुर्क करने का आदेश दिया था। जिसके बाद कोल्ड स्टोरेज में रखा किसानों का आलू पहले खाली कराया गया और फिर ये कार्रवाई की गई।


200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ढेर 


झूंसी के कटका में कोल्ड स्टोरेज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर है। गैंगस्टर एक्ट के तहत अतीक की अवैध और बेनामी संपत्तियों पर लगातार कार्रवाई चल रही है, अब तक अतीक अहमद की 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति कुर्क की गई है। माफिया अतीक अहमद के कब्जे वाली कई अवैध संपत्तियों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की कार्रवाई जारी है।


आपको बता दें, फिलहाल अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पहले मुख्तार अंसारी और अब माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। 


इससे पहले लूकरगंज में हुई थी कार्रवाई 


माफिया अतीक अहमद के खिलाफ योगी सरकार ने कमरतोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें, इससे पहले अतीक अहमद की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए, प्रयागराज के लूकरगंज में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार