मानसून सत्र के पहले हुए कोरोना टेस्ट में 22 सांसद मिले कोरोना संक्रमित


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र के पहले सांसदों के हुए कोरोना टेस्ट में कुल 22 सांसदों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। पांच सांसदों की रिपोर्ट रविवार को वहीं 17 सांसदों की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी (minachhi lekhi) के साथ ही अनंत कुमार हेगड़े व परेवेश साहिब भी शामिल है। 



कोरोना वायरस की वजह से मॉनसून सत्र देरी के साथ सोमवार से शुरू हुआ है। कोरोना संकट के लिए इस बार मानसून सत्र में कई ऐहतियात बरते जा रहे है। जिसके तहत संसद सत्र में शामिल होने के पहले सभी सांसदों को कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है। रविवार को सभी सांसदों की हुई जांच में पांच सांसदों की रिपोर्ट उसी टाइम और 17 सांसदों की रिपोर्ट आज पॉजीटिव मिली है। 
संक्रमित अन्य सांसदों में सुखबीर सिंह, डॉ सुकान्ता मजूमदार, जी माधवी, प्रताप राव जाधव, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, हनुमान बेनीवाल, विद्युत वरन महतो,  प्रदान बरुआ, एन रेडप्पा, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, रामशंकर कठेरिया, सत्यपाल सिंह, रोडमल नागर शामिल है। 


बता दें भारत में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। देश में जहां कोरोना के केस 48 लाख के ऊपर हो गये। वहीं मरने वालों की संख्या भी 80 हजार के करीब पहुंच गई। इन सब के बीच राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने की संख्या 38 लाख के पास है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार