मां का दूध पीते ही मासूम की मौत, थोड़ी देर में मां ने भी तोड़ा दम, मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। जनपद में मंगलवार को एक बड़ी घटना हो गई। धानापुर के धरांव गांव में मां का दूध पीते ही एक दुधमुंही बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसके थोड़ी देर बाद ही मां की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सोमवार की रात दुधमुंही बच्ची की मां को सांप ने डस लिया था। जिसकी जानकारी उसे भी नहीं थी।


धानापुर थाना क्षेत्र के धरांव गांव मुख्तार खान की 23 वर्षीय बेटी सुल्ताना बेगम को सोमवार की रात को सांप ने डंस लिया। इसकी जानकारी सुल्ताना को नहीं हुई। कुछ देर के बाद उसने अपनी एक साल की बेटी को अपना दूध पिलाया। दूध पीने के कुछ ही देर के बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। इधर जहर का असर सुल्ताना को भी होने लगा। घर के लोग उसे लेकर सकलडीहा निजी अस्पताल में गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सांप से जहर से सुल्ताना की भी मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। सुल्ताना की शादी उसकी शादी जमाल खान निवासी धोडियां कमालपुर के साथ हुई थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो