लॉकडाउन ने छिन ली रोजी-रोटी, दिल्ली से लौटे युवक ने लगा ली फांसी, कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
बरसठी/जौनपुर। थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव में आज सुबह शौच करने गये युवक ने लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार पांडेय उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र स्व. भगवान चंद्र पांडेय निवासी शेखनपुर ने आज सुबह अपने घर से पश्चिम तरफ लगभग 200 मीटर की दूरी पर फांसी लगा ली। यह अपनी रोजी रोटी के लिये मुंबई किसी प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन लगने की वजह से काम छोड़कर घर चले आये थे। इनके दो सगे भाई भी हैं। पिता जी लगभग 12 वर्ष पहले ही मर गये थे। माता जी जीवित हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बरसठी श्यामदाश वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।