लव जेहाद: एजाज से शादी के बाद धर्म परिवर्तन के लिए तैयार नहीं हुई प्रिया, युवक ने कर दी निर्मम हत्या

चोपन में सिर कटी मिली युवती के लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा


धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उसके पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर  कर दिया था प्रिया की हत्या 


पुलिस ने हत्यारोपी एजाज व उसके दोस्त को आला कत्ल के साथ किया गिरफ्तार



जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर में 21 सितंबर को सड़क किनारे झाड़ियों में मिली विवाहिता की सिर कटी लाश की गुत्थी को पुलिस ने गुरुवार को सुलझा दिया। पुलिस ने मामले में आरोपित पति व उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। यह मामला लव जेहाद से जुड़ा हुआ है। शादी के बाद धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवकी को मौत के घाट उतार दिया। 


पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 21 सितंबर को सायं चार बजे थाना चोपन पर सूचना प्राप्त हुई कि डाला से रावर्टसगंज जाने वाले राज्यमार्ग के किनारे प्रीतनगर के पास एक महिला की सिर कटा शव पड़ा हुआ है। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित चोपन प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये अज्ञात शव के शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया, परन्तु स्थानीय लोग पहचान न सके। 


22 सितंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना पाकर लक्ष्मीनरायण सोनी पुत्र शिवधारी निवासी प्रीतनगर वार्ड नंबर-7 थाना चोपन उसकी शिनाख्त अपनी पुत्री प्रिया सोनी के रूप में की। इनके द्वारा बताया गया की लगभग डेढ़ माह पूर्व प्रिया बिना परिवार की सहमति के अपने घर के पास रहने वाले एजाज अहमद उर्फ आशिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी प्रीतनगर से विवाह कर लिया गया था। एजाज उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था, जिसके लिए प्रिया तैयार नही थी जिस कारण एजाज उसे अपने घर में ना रखते हुए ओबरा स्थित एक महिला लाज में कमरा लेकर रखा था। 


इसी बीच धर्म परिवर्तन के विषय को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ परन्तु प्रिया तैयार नही हुयी। जिस कारण उसकी हत्या एजाज द्वारा ही की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसपी आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध शाखा की स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन के साथ संयुक्त टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार की भोर में साढ़े पांच बजे स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बग्घा नाला पुल के समीप एजाज अपने एक साथी के साथ कही भागने के फिराक में है। 


सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन व आलाकत्ल चाकू, लोहे की राड, फावड़ा भी बरामद कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त एजाज उर्फ आशिक द्वारा बताया गया कि उसने अपने मित्र शोएब पुत्र मो. यूनूस निवासी प्रीतनगर के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था। 
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी, प्रभारी स्वाट टीम प्रदीप सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल सरोजमा सिंह, प्रभारी एसओजी अमित सिंह, एसआई अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, जितेन्द्र पांडेय, अरविंद सिंह, विरेन्द्र कुशवाहा, हरिकेश यादव, रितेश पटेल, अमर सिंह, सौरभ राय, दिलीप कश्यप, अमित सिंह, प्रकाश सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अज्ञात हत्या के  सफल अनावरण पर पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।


विहिप ने की आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग
ओबरा। विश्व हिंदू महासंघ के विंध्याचल मंडल सह प्रभारी सत्य प्रकाश पांडेय ने महासंघ के राष्टकृीय अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज चोपन थाना अंतर्गत प्रीत नगर में लव जिहाद के तहत एक हिंदू युवती के धर्म परिवर्तन न करने पर एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा उसकी निर्मम हत्या किए जाने के मामले में आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कमिश्नर तथा डीआईजी को पत्र भेज मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री पांडे ने कहा कि जनपद में धर्म परिवर्तन व लव जिहाद की घटनाएं बढ़ी हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार