लखनऊ में डीआरएम ने रेलवे ट्रैक के किनारे वृक्षारोपण किया



लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत गुरुवार को
सम्पूर्ण मण्डल में स्वच्छ संवाद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल
प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने बादशाहनगर-गोमतीनगर के मध्य जुगौली
स्पेशल गेट संख्या-3 पर उपस्थित वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (कैरेज
एण्ड वैगन) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश
मिश्रा, मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर कार्तिकेय सिंह एवं अन्य रेलवे
अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा
रेलवे टैÑक के किनारे वृक्षारोपण भी किया।


डीआरएम ने गोमतीनगर-जुगौली के मध्य रेलवे ट्रैक के दोनो किनारे पर हो रहे
कचरे व अनुपयोगी सामग्री को हटाने तथा ट्रैक के किनारे अनाधिकृत अतिक्रमण
को चिन्हित कर हटाने हेतु संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ
अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने में गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश
दिया।


रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स
की सहभागिता में वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त
मण्डल के स्टेशनों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों व यात्रियो को सिंगल
यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के साथ स्वच्छता शपथ एवं जागरूकता संदेश
दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार