लखनऊ में बैंक आॅफ इंडिया और ट्रिपल सी॰ की कोचिंग में लगी आग, मची अफरा तफरी


लखनऊ। राजधानी में सी-ब्लॉक , इन्दिरा नगर स्थित बैंक आॅफ इंडिया और ट्रिपल सी॰ की कोचिंग में आज आग लग गयी । जनरेटर में लगी आग ने जल्द ही भीषड़ रूप धारण कर लिया । फायर बिग्रेड में पहुच कर स्थिति संभाली। बैंक आॅफ इंडिया के जनरेटर रूम में सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी ।तुरंत दमकल को सूचित किया गया और

फ़ायर विभाग इन्दिरा नगर की दमकल ने जी-जान लगा आग पर क़ाबू किया। आग लगने के तुरंत बाद ही बैंक कर्मियों और पड़ोस में रेह रहे लोगों में  दहशत फैल गयी और अफ़रा-तफ़री का माहौल कायम हो गया। बैंक में लगे फ़ायर सिस्टम भी एक वक्त पर चलना बंद हो गये लेकिन फ़ायर दमकल ने वक़्त पर पहुँच पाया आग पर क़ाबू । जलते हुए जनरेटर के पास रखे औयल टैंक में भी आग लग गयी । बैंक के मेन ऑफ़िस के अंदर आग पहुँचने से पहले ही आग पर पाया गया क़ाबू । फ़ायर ब्रिगेड इन्दिरा नगर से  ड्राइवर रमाशंकर ,फ़ायरमैन इरशाद अहमद , नीरज तिवारी और सुधाकर मौक़े पर मौजूद रहे। वहाँ पर 3 जनरेटर लगे थे जिसमें से 2 को फ़ायर कर्मियों ने आग की चपेट में नही आने दिया । अगर आग और बढ़ती तो बैंक और ट्रिपल सी० कोचिंग सेंटर हो सकता था राख ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार