लगेज विवाद में दबंगों ने बस स्टेशन पर परिचालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


यूपी के कन्नौज जिले में दबंग इतने बेखौफ हो चुके है उनको पुलिस का भय नही रहा ताजा मामला सरायमीरा चौकी से महज चंद कदमो की दूरी स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर देखने को मिला। यहां लगेज ले जाने को लेकर रोडवेज बस चालक और परिचालक आपस में भिड़ गए। दबंग बस चालक ने अपने 20 से 25 लोगो को बुलाकर बस परिचालक को रोडवेज परिसर में लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पीटा। विवाद को शांत कराने पहुचे स्टेशन मास्टर को भी दबंगो ने लाठियों से पीटा और दफ्तर में तोड़फोड़ की। बवाल का सारा वीडियो बस स्टॉप पर लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना कि जानकारी मिलने पर पहुची पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए 2 लोगो को हिरासत में लिया है। हमले में बस परिचालक स्टेशन मास्टर सहित कई घायल बताए जा रहे है। 


 
कन्नौज बस डिपो की दिल्ली-कन्नौज रूट पर चलने वाली बस के ड्राइवर अनिल पाल व कंडक्टर ब्रजेश कुमार के बीच लगेज लादने को लेकर बस स्टैंड पर विवाद हो गया। बस ड्राइवर अनिल ने अपने हथियारबंद 20 से 25 साथियों को बुलाकर कंडक्टर ब्रजेश को रोडवेज बस स्टेशन में दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इससे वहां मौजूद यात्रियों में भगदड़ मच गई। मारपीट की सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मारपीट कर रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सदर कोतवाली के फतुआंपुर गांव निवासी सूरज सिंह व नसरापुर गांव निवासी राहुल बताया है। स्टेशन मास्टर जयवीर सिंह ने बताया कि वह अपने ऑफिस में काम कर रहे थे। इसी दौरान कंडक्टर को कुछ लोग मारने लगे। बचाने पर उनसे भी मारपीट की। आरोपी चालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार