लद्दाख में शहीद गोपाल बाबू शुक्ला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


लखनऊ। लद्दाख में शहीद हुए लांस नायक गोपाल बाबू शुक्ला का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मुख्यमंत्री का प्रतिनिधि बनकर शहीद के गांव पहुंचे पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने बताया कि सरकार शहीद के परिवार के साथ है और हमेशा उनके परिवार की मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज निवासी भारतीय सेना में कार्यरत लांस नायक गोपाल बाबू की शहादत पर श्रद्धांजलि दी थी।


गोपाल बाबू शुक्ला पूर्वी लद्दाख में तैनात थे। आठ साल पहले सेना में शामिल होने वाले गोपाल बाबू ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद गोपाल बाबू के नाम पर करने की बात मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कही। 


संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी। शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों कई संख्या में लोग शामिल हुये। कन्नौज संसद सुब्रत पाठक व विधायक सहित डीएम, एसपी के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार