कुक्कू ओटीटी ऐप ने जारी किया सितम्बर-20 का मंथली कैलेंडर, यह है प्रोग्राम्स

प्रोग्राम्स में माय गर्लफ्रेंड्स लव स्टोरी और जल बिन मछली शामिल 



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। वेब सीरीज लॉन्च करने वाले प्लेटफार्म कूकू ओटीटी ऐप ने सितंबर 2020 में अपने नए प्रोग्राम्स की रिलीज का मंथली कैलेंडर लॉन्च किया है। इस दौरान कूकू ऐप ने सितंबर 2020 के दौरान तीन नई दिलचस्प वेब सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है। नई सीरीज में आपको माय गर्लफ्रेंड्स लव स्टोरी और जल बिन मछली की कहानी देखने को मिलेगी। कूकू ओटीटी ऐप द्वारा जारी मंथली कैलेंडर अपने सब्सक्राइबर्स को आने वाले प्रोग्राम्स के बारे में अपडेट रखने के लिए अपनी तरह का एक नया इनिशिएटिव है। 


कुक्कू ओटीटी ऐप पर रिलीज की गई वेब सीरीज को आम आदमी द्वारा पसंद किया गया है। कूकू ओटीटी ऐप पर गोल्डन होल, सुनो ससुर जी और वो टीचर जैसी सफल वेब सीरीज की  एक लाइनअप है। कूकू ऐप के इन हाउस स्क्रिप्ट राइटर इस तरह की कहानी लिखते है, जो आम आदमी को अपनी और आकर्षित कर सके। सीईओ कुक्कू ओटीटी ऐप श्री हर्षवर्धन जोशी ने मंथली कैलेंडर लॉन्च के कारण को समझाते हुए कहा, कस्टमर-ओरिएंटेड ऐप होने के नाते, हमारा प्रयास हमारे सम्मानीय व्यूअर्स के प्रति उत्तरदायी होना है। 


हम अपने लॉयल व्यूअर्स को लॉन्च होने वाली नई वेब सीरीज के बारे में सूचित करने के लिए इस कैलेंडर को हर महीने पेश करेंगे। हमने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी बैक-एंड प्रोडक्शन टीम को गठित कर लिया है। बताते कि  कुक्कू ऐप को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और यह तब से अपने प्लेटफॉर्म पर आम आदमी के लिए लोकप्रिय कार्यक्रम प्रेजेंट कर रहा है। इसमें वाइफ फॉर नाइट, ऑफिस स्कैंडल, शी-मेल, व्हाट द फ!, चुजपा और शादी-विवाह जैसे हिट प्रोग्राम्स शामिल है।


कुक्कू ऐप की लोकप्रियता न केवल भारत के दूरदराज के इलाकों में है, बल्कि यह अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और कई अन्य देशों के दर्शकों तक मशहूर है।  कुक्कू  के  लगभग 10 लाख से अधिक सक्रिय मंथली यूजर्स हैं, ऐप का वीकली यूजर्स इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से ज्यादा है. एक रेस्पोंसिबल ओटीटी प्लेटफार्म के रूप में, कूकू अपने कार्यक्रमों की कहानी में सामाजिक संदेश को भी सहजता से बुनता है, इसके साथ ही यह सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान करता है। कूकु एक पूर्व-क्वालकॉम निदेशक के रूप में अपने निदेशक मंडल के रणनीतिक सलाहकार के रूप में दावा करता है। कूकू एंड्रॉइड और वेब पर उपलब्ध है। 


कुक्कू बड़े पैमाने पर उपलब्ध दर्शकों के लिए एक ओवर-द-टॉप (ओटीटी) मनोरंजन ऐप है, जिसके पास भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों में फैला एक व्यापक वैश्विक ग्राहक बेस मौजूद है। यह भविष्य की प्रतिभाओं द्वारा तैयार किये गए कंटेंट को पेश करता है और बड़े पैमाने पर दिग्गज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स द्वारा नजरअंदाज किये गए दर्शकों तक पहुंचाता है।
 इस तरह की एक केंद्रित रणनीति ने कूकु के लिए समृद्ध लाभांश का कार्य किया है, जिसने अपने लॉन्च के पहले छह महीनों में 30 लाख से अधिक डाउनलोड प्राप्त किए हैं।


कुक्कू के लगभग 10 लाख से अधिक सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं, और साप्ताहिक यूजर इंगेजमेंट 2 घंटे और 30 मिनट से अधिक है। एक जिम्मेदार ओटीटी प्लेयर के रूप में,  कुक्कू  अपने कार्यक्रमों की कहानियों में किसी न किसी सामाजिक संदेश को सफलतापूर्वक अवश्य बुनता है, तथा इस प्रकार सामाजिक रूप से जागरूक मनोरंजन प्रदान करता है। कूकू ऐप में क्वालकॉम के पूर्व निदेशक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के स्ट्रेटेजिक एडवाइजर  के रूप में शामिल है। कुक्कू ऐप एंड्राइड और वेब पर उपलब्ध है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार