कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, 1.2 करोड़ की संपत्ति कुर्क की


बागपत। माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोपी सुनील राठी पर योगी सरकार ने शिकंजा कस है। इसी कड़ी में सुनील राठी के खिलाफ बागपत पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.2 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी। अपराध से अर्जित संपत्ति पर एसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि बदमाश सुनील राठी पर लूट, हत्या और रंगदारी के 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। एसपी अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस की 6 टीमें सुनील राठी के पैतृक गांव टीकरी के मकान और कार पर कुर्की की कार्रवाई की है।


फिलहाल सुनील राठी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुनील राठी का परिवार भी अपराध जगत में सक्रिय है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अपराध जगत में सुनील राठी का बड़ा नाम है। बताया जाता है कि अपने पिता की हत्या कर उसने जुर्म की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद एक-एक करके चार लोगों को मौत की नींद सुला दिया। लोग सुनील के नाम से भी डरने लगे। उसकी मां पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर छपरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। दरअसल, कुख्यात बदमाश चीनू पंडित से सुनील राठी की जानी दुश्मनी है। बताया जाता है कि दोनों एक दूसरे पर जानलेवा हमले करवा चुके हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार