कुएं से पानी भरने गई किशोरी पैर फिसलने से कुएं में गिरी, मौत
परिजनों में मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
ड्रमण्डगंज/मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी एक किशोरी की बुधवार की देर शाम कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी राज बहोर की 10 वर्षीय बेटी सरिता बुधवार की शाम को घर से करीब 200 मीटर दूर स्थित कुआं से पानी निकालने गई थी। जहां कुएं से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरी। जिसमें डुबने से उसकी मौत हो गई।
इसी बीच उसी गांव का युवक नरेश कुछ देर में कुएं पर पानी निकालने गया तो किशोरी को डूबते देखा तो किशोरी को बचाने के लिए गुहार लगाया। जिस पर अगल बगल के लोग मौके पर जुट गए। जिसके बाद रस्सी के सहारे किशोरी को बाहर निकालकर आनन-फानन में लेकर स्थानीय अस्पताल गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत होने की खबर लगते ही पूरे घर में मातम छा गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया।