कोरोना से संक्रमित दिग्गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का निधन
चेन्नै। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में 5 अगस्त को भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका 2 महीने से इलाज चल रहा था।
डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि हॉस्पिटल की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उन्हें डॉक्टर्स के देखरेख में और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
एसपी बालासुब्रमण्यम अपने पीछे पत्नी सावित्री और दो बच्चे- बेटी पल्लवी और बेटे एसपी चरण को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बेटे एसपी चरण करेंगे। गौरतलब है कि सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने सिंगिग के अलावा एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, डबिंग आर्टिस्ट और फिल्म प्रोड्यूसर के रूप में किया है। उन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं।